Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO रायपुर: शहीद जवानों को दी गई अंतिम सलामी…पार्थिव शरीर भेजा गया गृह नगर…

रायपुर। नारायणपुर जिले के कडेनार कैम्प में शहीद आईटीबीपी के 6 जवानों को रायपुर के एयरपोर्ट पुराना टर्मिनल में अंतिम सलामी दी गई। छोटी सी शोक सभा भी रखी गई। जिसमें अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कोई मंत्री या नेता नहीं पहुंचे। शोक सभा के बाद शव को जवानों के गृह नगर भेज दिया गया।



शहीद जवानों में हेड कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह, कॉन्सटेबल दलजीत सिंह, कॉन्सटेबल सुरजीत सरकार, कॉन्सटेबल रहमान, कॉन्सटेबल विश्वरूप महतो और कॉन्सटेबल बृजेश एसी शामिल हैं।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों पर माथापच्ची…पूरी रात चली बैठक…एक-एक नामों पर की गई चर्चा…आज फिर बैठक…दोपहर तक जारी होगी सूची…

Back to top button
close