(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: इस जिले में महिला की मौत के बाद जांच में रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव… 3 दिन से खराब थी तबियत…

दुर्ग। भिलाई के चरोदा क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद सेम्पल की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला को तबियत खराब होने के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिर एम्स में रिफर किया गया था।
बताया जा रहा है कि एम्स जाने के रास्ते में ही महिला की मौत हो चुकी थी। मृतिका महिला का कोरोना जांच के लिए सेम्पल लेकर शव को सुरक्षित रख दिया गया था। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में बीच हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि भिलाई चरोदा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है जिसमे वृद्ध महिला की मौत के बाद कोरोना संक्रमण होना पाया गया है।
A 55 yr old female patient, resident of Charoda, Bhilai was referred to AIIMS Raipur suspecting COVID-19 from Ramakrishna Care Hospitals on 02.06.2020. Patient was examined in the Trauma and Emergency Department by doctors and declared brought dead.
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 3, 2020