देश -विदेश
पूर्व छात्र ने अपने ही स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग, 17 की मौत

फ्लोरिडा (अमेरिका) के हाईस्कूल में एक पूर्व छात्र द्वारा की गयी गोलीबारी में कई विद्यार्थियों सहित कम से कम 17 लोग मारे गये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। गोलीबारी मामले में संदिग्ध निकोलस क्रूज को हिरासत में ले लिया गया है। एफबीआई मामले की जांच में स्थानीय अधिकारियों की सहायता कर रही है। खबर है कि क्रूज (19) फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल का पूर्व छात्र है। गोलीबारी की घटना इसी स्कूल में हुई है। क्रूज को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत स्कूल से निकाल दिया गया था। इस स्कूल में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के छात्र हैं और इस घटना में कम से कम एक छात्र के घायल होने की सूचना है।