छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजकीय सम्मान व ईसाई रीति-रिवाज के साथ किया गया अजीत जोगी का अंतिम संस्कार…कई मंत्री-विधायक सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए समर्थक…सभी ने नम आंखों से दी विदाई…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर का शनिवार को राजकीय सम्मान व ईसाई रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायकों सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से श्री जोगी को विदाई दी।

राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे स्व. अजीत जोगी का शुक्रवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा से लपेट कर पहले राजधानी रायपुर स्थित उनके सागौन बंगला लाया गया था, जहां उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के अलावा भारी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।



अंतिम दर्शन के बाद उनका पार्थिव देह उनके गृहग्राम जोगीसार ले जाया गया। यहां रात करीब 7.30 बजे ज्योतिपुर के ग्रेवयार्ड में ईसाई रीति-रिवाज और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक व नागरिकगण भी शामिल हुए। सभी ने नम आंखो से श्री जोगी को अंतिम विदाई दी।

Back to top button