बड़ी खबर: बीजेपी का समर्थन, गांव की मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकते 25 परिवार

बांस और टिन से बनी मस्जिद में अदा कर रहे नमाज
अगरतला। कुछ मुस्लिम परिवारों को बीजेपी के समर्थन करना भारी पड़ गया। गांव अन्य मुस्लिम परिवार उनके विरोध में खड़ हो गए है। भापजा के समर्थन की बात कहने वाले परिवारों को गांव की मस्जिद में नमाज नहीं पढऩे दिया जा रहा है। यह मामला है दक्षिण त्रिपुरा के शांतिबाजार निर्वाचन क्षेत्र में मोईडाटीला नामक गांव है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इस गांव में सौ परिवार हैं। इनमें से 83 परिवार मुस्लिम है। इन्हीं परिवारों में से 25 परिवारों ने बीजेपी के समर्थन की घोषणा की है। इसके बाद पूरा माहौल ही बदल गया। बीजेपी पार्टी का विरोध करने वाले मुस्लिम परिवारों ने गांव की मस्जिद में इन लोगों को नमाज पढऩे से मना कर दिया है। अब इस कारण इस गांव में दो मस्जिद हो गई हैं। एक पुरानी जहां बीजेपी विरोधी नमाज पढ़ते हैं और दूसरी अस्थायी रूप से टिन की छत और बांस की मदद से अस्थायी रूप से एक मस्जिद का निर्माण किया गया है। इबादत करवाने के लिए आपस में चंदा जमा करके इन लोगों ने एक अलग इमाम की भी व्यवस्था की है।