छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दो दिन पूर्व दफनाई लाश को निकालकर किया गया पोस्टमार्टम…पुलिस को सूचना दिए बगैर कर दिया था दफन…

गरियाबन्द। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम टोइयामुडा में दो दिन पूर्व दफनाए एक शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए शव का दफनकर दिया गया था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अन्य अधिकारियों के साथ गांव पहुंच लाश को बाहर निकलवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बारुका का आश्रित ग्राम टोइयामुडा निवासी गणेश कमार बाईट 22 मार्च को अपने आवास मकान के छत में सोया हुआ था। तभी रात 10 बजे वह छत से गिर गया,जिसकी जानकारी नीचे सो रहे गणेश के चाचा और दादा को हुई तब इसकी जानकारी पड़ोसियों और मितानिन को दिया गया।



परन्तु वाहन की व्यवस्था नहीं होने के चलते घायल को दूसरे दिन जिला अस्पताल लाया गया,जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया। वहां उसके सिर का ऑपरेशन किया गया। उसके बाद वापस 26 मई के रात 9 बजे वापस अपने घर टोइयामुडा आ गया। उसी रात एक बजे घायल गणेश की मौत हो गई।

जिसका 27 मई को कफन दफन भी कर दिया गया। इस घटना की जानकारी पांडुका थाना में होने के बाद एसडीएम और पांडुका थाना प्रभारी के समक्ष लाश को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के पश्चायत वापस दफन किया गया।

Back to top button