Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

(अच्छी खबर) एक जून से चलने वाली ट्रेनों में सफर करने से पहले जान ले ये नियम…तो बच जाएंगे परेशानियों से…

लॉकडाउन के बीच 12 मई से 15 जोड़ी राजधानी टाइप की स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, और एक जून से 200 और ट्रेनें (मेल और एक्सप्रेस) चलने वाली हैं। इस बीच रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव किया है।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को फैसले में बदलाव किया है, वह 31 मई की सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा। बता दें, भारतीय रेल ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, टिकट बुकिंग 22 मई से शुरू हो गई है. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी।



अब रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि यात्री पहले की तरह 120 दिन पहले आरक्षित टिकट ले सकेंगे, यानी यात्री 120 दिन पहले टिकट रिजर्वेशन करा पाएंगे। यह सुविधा यात्रियों के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे से उपलब्ध हो जाएगी। फिलहाल यात्रा से 30 दिन पहले तक आरक्षित टिकट लेने की सुविधा दी जा रही है।

इसके साथ ही यात्री एक 1 जून से यात्रा के लिए तत्काल टिकट और करेंट बुकिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा 31 मई की सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यानी यात्री 1 जून को सफर के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे के बाद तत्काल टिकट बनवा पाएंगे।

इसके अलावा सभी 230 ट्रेनों में 1 जून से पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए भी 31 मई को सुबह 8 बजे से पार्सल बुकिंग काउंटर खुल जाएंगे।

Back to top button