छत्तीसगढ़

वाह रे स्कूल! फीस नहीं पटाई तो बच्चों को स्टोर रूम में बंद कर दिया, परिजन भड़के तो शिक्षकों ने धमकी भी दे डाली

रायपुर। शिक्षा के मंदिर कहलाने वाले स्कूलों का कुछ ऐसा चेहरा भी सामने आता है, जिससे उसे स्कूल कम बिजनेस की संज्ञा ज्यादा दी जाती है। कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को शहर के संजय पब्लिक स्कूल में देखने को मिला, जहां दो बच्चों ने फीस जमा नहीं की तो उन्हें परीक्षा में बैठने ही नहीं दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें क्लास रूम के बजाय स्टोर में बंद कर देने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के संजय पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले कक्षा दूसरी और चौथी में पढऩे वाले दो छात्रों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी। स्कूल की फीस जमा न होने के कारण बच्चों को क्लास में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। पिछले दो-तीन दिन से बच्चों को क्लास में न बिठाकर स्कूल के ही एक स्टोर रूम में बिठा दिया जाता था। बताया जाता है कि फीस जमा न होने की बात कहते हुए इन बच्चों को परीक्षा से भी वंचित कर दिया गया। बच्चों ने इसकी जानकारी जब परिजनों को दी तो परिजन भी सकते में आ गए। शनिवार सुबह एकत्रित हुए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस पर स्कूल के शिक्षकों ने उल्टे पालकों को पुलिस थाने ले जाने की धमकी दे डाली। इससे परिजन भड़क गए इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि मामले की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की शिकायत सुनी और मामले में जांच का आदेश दिया है।

Back to top button
close