छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सांसद, मंत्री, MLA और VIP की सुरक्षा व्यवस्था का होगा ऑडिट… सरकार ने दिए ये निर्देश…

रायपुर. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों (VIP Security) की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गई है. सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप अंगरक्षक और सुरक्षा अधिकारी लगाए गए हैं.

सुरक्षा को लेकर डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी ने विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करके निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जिलों के एसपी को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने को कहा है ताकि सुरक्षा श्रेणी में जिन पीएसओ की ड्यूटी लगाई है, वे अपने कर्त्तव्य पर नियमित रूप से उपस्थित हो रहे है या नहीं, इसका पता चले.

साथ ही उनके अनुशासन, सजगता और उनकी कार्यक्षमता सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप है अथवा नहीं, इसका ऑडिट हो सके. डीजीपी ने कहा कि विशिष्टि व्यक्तियों के निवास और उनके प्रवास कार्यक्रमों पर संबंधित पुलिस अधीक्षक उनकी सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे.

डीजीपी ने इसके अलावा विशिष्ट व्यक्तियों को जो वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, उन वाहनों का रख-रखाव तथा चालक और फॉलो गार्ड में लगाए गए बल के फिटनेस का भौतिक रूप से सुरक्षा ऑडिट के निर्देश भी दिए हैं.

जारी हुआ ये निर्देश
जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के प्रत्येक भ्रमण में न केवल पर्याप्त रूप से पुख्ता सुरक्षा रखी जाए, बल्कि सुरक्षा के प्रभावी प्रयास भी किया जाए और जिले में भ्रमण के दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों के पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किया जाए. साथ ही निर्देश में कहा गया है कि विशिष्टि व्यक्तियों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खासकर बस्तर संभाग, राजनांदगांव और कवर्धा प्रवास के दौरान अतिरिक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाए.

अगर विशिष्टि व्यक्तियों को आवागमन सड़क मार्ग से हो, तो रोड़ ओपनिंग पार्टी और एंटी सेबोटेज टीम द्वारा नियमित रूप से जांच करा लिया जाए. विशिष्ट व्यक्तियों के कार्यक्रम स्थल एवं विश्राम गृह में भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाए. यह ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा बल अपर्याप्त नहीं हो, बल्कि परिस्थिति अनुसार निर्धारित मापदण्ड से अधिक बल की व्यवस्था रखी जाए. अगर विशिष्ट व्यक्ति रात्रि विश्राम करते हैं, तो जिम्मेदार अधिकारी के साथ कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाए.

Back to top button
close