
दंतेवाड़ा। करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत, पानी गर्म करने वाले हीटर से लगा करेंट, महिला का नाम रत्ना कुमारी, 111 सीआरपीएफ में पदस्थ जवान मनीष की पत्नी थी। दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना है बताया जाता है की हीटर के करंट से झुलसकर महिला ने दम तोड़ दिया। वह विद्युत हीटर पर पानी गर्म कर रही थी। पानी गर्म हो गया तो हीटर से जैसे ही गर्म पानी लेने लगी वह करेंट की चपेट में आ गयी।