छत्तीसगढ़यूथ

छत्तीसगढ़: मजदूरों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचा फीडिंग इंडिया…करवा रहा है दोनों वक्त भोजन…जरूरी सामन भी बांटे…

रायपुर। लॉकडाउन ने तो मजदूरों की कमर ही तोड़ दी है। मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए मौताज हो गए हैं। इस विषम परिस्थिति में श्रमिकों के लिए फीडिंग इंडिया फरिश्ता बनकर सामने आया है। फीडिंग इंडिया ने श्रमिकों को राहत देने के साथ ही दो वक्त का भोजन भी करवा रहा है।

फीडिंग इंडिया के रायपुर चैप्टर ने शैमरॉक ग्रीन होटल के पास सेरिखेरी में 500 से ज़्यादा खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किया है। इस पूरी पहल को राकेश साहू (सिटी लीडर), नीलेश सक्सेना ( ज़ोन कैप्टन) अग्रीमा वर्मा (ज़ोन कैप्टन), रंजन कृष्णा पौल, मयंक लौटेरिया एवं प्रतय्य अग्रवाल ने सफल तौर पर राहत कार्य को पूरा किया।

सिटी लीडर राकेश साहू ने बताया कि कोरोना संकटकाल में श्रमिकों को राहत पहुंचाने के लिए हम कार्य करते रहेंगे। इस कदम के तहत बहरहाल, हम रायपुर भर में 2000 लोगों तक पहुंच चुके हैं।

फीडिंग इंडिया अभी भारत भर में करीब 100 से अधिक शहरों में सेवा कर रहा है और इनकी कोशिश है देश के हर ऐसे नागरिक तक पहुंचने की, जिसे खाना अथवा अन्य ज़रूरी सामन नहीं मिलता।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471