देश -विदेश

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रायपुर में होगा T20 इंटरनेशनल मुकाबला,बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने हालिया फैसले में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का वेन्यू घोषित किया है। यह मुकाबला 23 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इस निर्णय से पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

चौथी बार रायपुर को मिली अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

रायपुर (Raipur Cricket Stadium) में यह चौथी बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक वनडे मुकाबला 2023 में यहां खेला गया था, जिसमें लो स्कोरिंग के कारण दर्शकों को अपेक्षित रोमांच नहीं मिल पाया था। लेकिन अब जनवरी 2026 में जब टी-20 मैच खेला जाएगा, तो उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा।

3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच अगले साल तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों के वेन्यू लिस्ट बीसीसीआई ने जारी कर दी है। इसके अनुसार, पहला वनडे मैच बड़ोदरा, दूसरा राजकोट और तीसरा इंदौर में खेला जाएगा। इसी तरह पहला टी20 नागपुर, दूसरा रायपुर (Raipur Cricket Stadium), तीसरा गुवाहाटी, चौथा विजयवाड़ा और पांचवां त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

देखें भारत-न्यूजीलैंड वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471