छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: बारिश की वजह से धान न बेच पाने वाले किसानों को पुन: जारी होगा टोकन…खाद्य मंत्री ने दिया निर्देश…

रायपुर। राज्य में हो रहे बेमौसम बारिश को देखते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जहां खरीदी केन्द्रों में रखे गए धान को सुरक्षित रखने समुचित उपाय करने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं ऐसे किसान जो अपना धान नहीं बेच पाए हैं, उन्हें पुन: टोकन जारी करने का निर्देश दिया है।



खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने आज राज्य के सभी कलेक्टरों एवं संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ और प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक नवा रायपुर को पत्र भेजकर आकस्मिक वर्षा से धान को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं।


WP-GROUP

खाद्य सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य शासन द्वारा धान की सुरक्षा एवं रख-रखाव के लिए समितियों को तीन रूपए प्रति क्विंटल की दर से राशि प्रदान की जाती है। वहीं यह भी कहा गया है कि आकस्मिक वर्षा के कारण जिन किसानों ने अपना धान नहीं बेच पाए हैं, उन्हें धान बेचने के लिए पुन: टोकन जारी किया जाएगा।

यह भी देखें : 

VIDEO :छत्तीसगढ़ राहुल गांधी का पुतला दहन करने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झूमाझटकी…गांधी प्रतिमा के पास जलाया पोस्टर…

Back to top button
close