Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

9 परिवार को नक्सलियों ने गांव से निकाला…चेतावनी दी…गांव में प्रवेश किया तो कर देंगे…

जगदलपुर। नक्सलियों का साथ नहीं दिया तो 9 परिवार को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गांव से ही निकाल दिया। पिछले तीन साल से यह परिवार गांव नहीं जा पा रहा है। एक युवक ने हिम्मत कर कुछ दिन पहले गांव में प्रवेश किया तो उसे पुन: गांव से नक्सलियों ने निकाल दिया।

दंतेवाड़ा जिले के अंतगर्त आने वाले बारसूर थाना के तुलार व तोड़मा गांव के 9 परिवारों की नक्सलियों ने अपने दंड से उनकी दुर्दशा तो की ही वहीं इन 9 परिवारों को गांव से ही निकाल दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन परिवारों के उपर इतना ही आरोप है कि उन्होंने नक्सलियों का साथ नहीं दिया और उन्हें पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया। आज यह परिवार पिछले तीन साल से दुख भुगत रहा है। लेकिन अपनी गांव नहीं जा पा रहा है।



यह घटना बारसूर के तुलार, तोड़मा गांव की है। सबसे पहले तीन वर्ष पूर्व नक्सलियों ने इन्हें पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया और उन्हें गांव की सीमा के अंदर न आने का चेतावनी दी। तीन वर्ष के बाद जब इन परिवारों के एक युवक ने गांव में प्रवेश किया तो फिर से इन परिवारों को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर पुन: गांव से ही नक्सलियों ने निकाल दिया।

वर्तमान में ये सभी परिवार दर-दर भटक रहे हैं। रोजी रोटी के लिए मजदूरी भी नहीं मिल रही है। यह परिवार खुद को छिपाते हुए दंतेवाड़ा के पास रह रहे हैं। 40 एकड़ जमीन के मालिक अब चंद डिसमिल जमीन व दो वक्त के भोजन के लिए तरस रहे हैं। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं।

यह भी देखें : PF ऑफिस में CBI का छापा… रिश्वत देते सहायक आयुक्त गिरफ्तार… 

Back to top button
close