Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलसियासतस्लाइडर

निजी कॉलेज को सरकारी खर्च पर खरीद कर अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के मुद्दे को लेकर भाजयुमो ने किया CM बघेल का पुतला दहन…

रायपुर: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आव्हान पर रायपुर के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृव में प्रदेश की लुटेरी सरकार द्वरा चंदूलाल चंद्राकर निजी कॉलेज को सरकारी खर्च पर खरीद कर अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के विरोध में भूपेश बघेल का सैकड़ो की संख्या में इंडोर स्टेडियम के समीप और बूढ़ेश्वर चौक दो जगह पुतला दहन किया गया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने पुलिस की भारी संख्या के बावजूद भी पुतला जलाया और भूपेश बघेल के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।पुतला जलाते समय भाजयुमो कार्यकर्ताओ का पुलिस वालों के साथ झूमा झटकी हुई।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने और चरण भद्द आंदोलन करने को कहा।सरकार को ये निर्णय वापस लेना होगा सरकारी पैसे का दुरुपयोग अपने घर परिवार दामाद को लाभ पहुँचाने के लिए नही है।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री सरकारी पैसे का इस्तमान करके अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है. इसके बाद उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर इस प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में युवा मोर्चा पुरे जिले में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री अमित मैंशेरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत सेवलानी, विपिन साहू,उमेश गोरमोड़े, सौरभ जैन,वैभव ठाकुर,सुनिधि पांडेय,ऋतु महिलांगे,तुषार चोपड़ा,अनुराग साहू,गुंजन प्रजापति,किशोर सोनी,मनीष यादव,जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, जिला उपाध्यक्ष विशाल पांडेय,हरिओम साहू,अम्बर अग्रवाल,प्रणय साहू,नीरज वर्मा,बिट्टू शर्मा,अश्वनी विश्वकर्मा,राहुल जैन,प्रिंस परमार,मुकेश पटेल,

रितेश मोहरे, दीपक तन्ना,प्रखर साहू,सोनू यादव,,अंकित देवांगन,विधि तिवारी,दीपा वर्मा,समीर फ़रिकर, तरुण गुप्ता,अतुल यादव, विजय लाहरवानी,राहुल यादव,सिद्धार्थ जैन,सुमित वर्मा,जयप्रकाश फुटन,प्रशांत शर्मा,अनिल शर्मा,मनीष साहू,भरत कुंड,संदीप कसार,राज गायकवाड़,गौतम साहू,शुभांकर,आकाश शर्मा, राहुल सेन,राहुल ठाकुर,योगी साहू,अमन ताम्रकार, राहुल संगेवार, मोहन पाठक,चंद्रप्रकाश शर्मा,सम्भव साह, हार्दिक,अनमोल तिवारी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
close