क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी के आस-पास गौमांस की तस्करी…लगातार दो दिनों से हो रही है गिरफ्तारी…आज कुम्हारी में दो युवक गिरफ्तार…

कुम्हारी। गौमांस की तस्करी करते हुए लगातार दो दिनों से गिरफ्तारी हो रही है। कल राजधानी रायपुर में एक युवक को पकड़ा गया था, वहीं आज कुम्हारी से दो युवकों को धर दबोचा गया है।

प्रदेश में गौमांस का धंधा करते लगातार गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। शनिवार को दो युवक विष्णु और बलराम को खपरी रोड पर केडिया डिस्टलरी के पास 10 किलो गौमांस ले जाते हुए कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।



यह गौमांस कहां से लाकर कहां ले जा रहे थे जांच की जा रही है। आरोपी बलराम सोना खालबाड़ा,गुडय़ारी रायपुर का निवासी है। ये एक्टिवा से घर-घर जाकर गौ मांस का पैकेट छोडऩे का काम किया करते थे।

इसी तरह कल राजधानी रायपुर में सेजबहार से ऑटो में भरकर गौ मांस तस्करी का खुलासा हुआ था।

बताया गया कि आरोपी राजू खान व असलम द्वारा विगत कई हफ़्तों से जिंदा गौ व उसके बच्चों को काट टिकरापारा मोतीनगर स्थित अपने निवास में लाकर पैकेट बना पार्सल किए जाने के मामले का खुलासा हुआ था। आरोपी राजू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी असलम मौके से फरार हो गया है।

Back to top button
close