Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING नहीं रहे बॉलीवुड के एक और कलाकार… फिल्म ‘रेडी’ में सलमान के साथ किया था काम…

बॉलीवुड के यंग कॉमेडी एक्टर मोहित बघेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मोहित 27 साल के थे और कैंसर से पीडि़त थे। उन्होंने अपने होमटाउन मथुरा में आखिरी सांस ली. बीती रात मोहित की तबियात खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

मोहित बघेल को सलमान खान की फिल्म रेडी में अमर चौधरी के किरदार में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने सलमान के ही साथ फिल्म जय हो में भी काम किया. मिलन टाल्कीज, जबरिया जोड़ी और ड्रीम गर्ल उनकी कुछ और अन्य फिल्म थीं। कुछ समय पहले मोहित बघेल ने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी की थी।

मोहित की दोस्त और एक्ट्रेस विविधा कीर्ति ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की. विविध ने कहा, ‘मोहित लम्बे समय से कैंसर से पीडि़त थे और अब वो दुनिया छोड़ चुके हैं. वो जिंदगी को एन्जॉय करने वालों में से थे. सबकी जान था वो. वो इंडस्ट्री में मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से था. मैं बिल्कुल टूट गई हूं.

बता दें कि मोहित ने 12 साल पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम बतौर चाइल्ड कॉमेडी आर्टिस्ट शुरू किया था. उन्हें सबसे पहले कलर्स के टीवी शो छोटे मियां में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सोनी टीवी के पेशवा बाजीराव में भी काम किया है।

Back to top button
close