Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया प्रदेश में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट…44 कंटेमेंट जोन भी घोषित…रायपुर जिला ऑरेंज जोन में…RED जोन में ये शामिल…

रायपुर। प्रदेश में कोरोना विस्फोट होने के बाद एक बार फिर से जोनों का बंटवारा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन की लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रदेश के सभी विकासखंडों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया है।

प्रदेश की राजधानी रायपुर को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। वहीं विकासखंडों में डौंडीलोहारा-जिला बालोद, तखतपुर व मस्तुरी-जिला बिलासपुर तथा कोरबा जिला में सिर्फ कोरबा को रेड जोन में शामिल किया गया है।



स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कल इससे संबंधित आदेश जारी किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 मई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में वर्गीकृत किए गए विकासखंडों में डौंडीलोहारा-जिला बालोद, तखतपुर व मस्तुरी-जिला बिलासपुर तथा कोरबा जिला में सिर्फ कोरबा को रेड जोन में शामिल किया गया है।



इसी प्रकार आरेंज जोन में जिला बालोद में बालोद व डौंडी, जिला जांजगीर में बलौदा, बम्हनीडीह, ढभरा, जैजेपुर, मालखरौदा, नवागढ़ व सक्ती, जिला बलौदाबाजार में भाटापारा, बिलाईगढ़, सिमगा, पलारी व कसडोल, जिला बस्तर में किलोपाल, नानगुर व बकावंड, जिला बेमेतरा में नवागढ़, जिला बीजापुर में भैरमगढ़, जिला दंतेवाड़ा में गीदम, जिला धमतरी में गुजरा, कुरूद, मगरलोड, नगरी, धमतरी शहर, जिला दुर्ग में पाटन व निकुम, जिला मुंगेली में लोरमी व मुंगेली, जिला रायगढ़ में लैलुंगा व धरमजयगढ़, जिला रांजनांदगांव में मोहला, घुमका, छुरिया, डोंगरगढ़ व डोंगरगांव, जिला सरगुजा में मैनपाट, अंबिकापुर, बतौली, लखनपुर, लुण्ड्रा, उदयपुर व सीतापुर, जिला कांकेर में दुर्गुकोंदल, कांकेर व भानप्रतापपुर, जिला रायपुर में अभनपुर, आरंग, धरसींवा, रायपुर शहर, जिला बलरामपुर में कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज व वाड्रफनगर, जिला गरियाबंद में राजिम, जिला जशपुर में पत्थलगांव व बगीचा, जिला कोण्डागांव में फरसगांव, जिला कोरिया में भरतपुर व खडग़वां, जिला महासमुंद में बागबाहरा, महासमुंद पिथौरा, बसना व सरायपाली, जिला सूरजपुर में सूरजपुर, ओडगी व रामानुजनगर, जिला कवर्धा में सहसपुर-लोहारा व पंडरिया, जिला बिलासपुर में कोटा, बिल्हा व बिलासपुर शहर, जिला रायगढ़ में बरमकेला, सारंगढ़, खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ व रायगढ़ शहर।

इसके अलावा शेष सभी विकासखंड ग्रीन जोन में है। उक्त स्थिति आज की है तथा यह स्थिति गतिमान है जिसे प्रत्येक सोमवार को अद्यतन किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 21 मई की स्थिति में कंटेमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 44 है। इसमें राजधानी रायपुर की बीएसयूपी कालोनी वृंदावन सड्डू भी शामिल है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471