Breaking Newsटेक्नोलॉजीस्लाइडर

BIG BREAKING: एक ही दिन में छत्तीसगढ़ में मिले 39 कोरोना पॉजिटिव… अब इन जिलों से मिले मरीज… AIIMS रायपुर ने की पुष्टि…

रायपुर। कोरोना से जुड़ी छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। एक ही दिन में प्रदेश में 39 नये मरीज मिले हैं। सुबह और दोपहर तक कोरोना के 19 मरीज मिले थे, देर शाम उसमें 20 और नये मरीज जुड़ गये।

प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गयी है। देर शाम जो 20 नये मरीज मिले हैं, उनमें कवर्धा में 5, बलौदाबाजार में 4, बालोद में 4, गरियाबंद में 3, राजनांदगांव में 2 और दुर्ग में 2 नये मरीज शामिल हैं।

 

Back to top button
close