Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बिजली खंभे से गिरकर ठेका मजदूर की मौत…मुआवजे और नौकरी की मांग करते हुए परिजनों ने किया शव लेने से इनकार…

बालोद। ठेका श्रमिक की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है।

घटना दल्लीराजहरा माइंस के अंदर यंत्रीकृत खदान में आज सुबह हुई। हादसे में ठेका मजदूर की बिजली के खंभे से गिरकर मौत हो गई।



ज्ञात हो कि इलेक्ट्रिकल पोल में चढ़ कर काम कर रहे अतिराम की खंभा टूटने की वजह से गिरकर मौत हो गई। दुर्घटना सुबह उस वक्त हुई जब दल्लीराजहरा माइंस के डीजल पंप के पास अतिराम इलेक्ट्रिकल पोल में चढ़ कर काम का रहा था।

अब जनमुक्ति मोर्चा ने मृतक ठेका श्रमिक अतिराम के परिजनों को माइंस में नौकरी और मुआवजे की मांग पूरी नहीं होने तक लाश को बीएसपी अस्पताल से ले जाने से मना कर दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर माइंस के अधिकारी पहुंचे हैं।

Back to top button