Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : 26 वर्षीय बुक डिपो व्यवसायी की ट्रेन से कटकर मौत… क्षत-विक्षत लाश मिली…पिता युगबोध कंपनी में करते हैं काम…

रायपुर/कुम्हारी। बस्ती रोड कुम्हारी में बुक डिपो को व्यवसाय कर रहे युवक की कल रात टे्रन से कटकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक के पिता युगबोध प्रकाशन कंपनी में काम करते हैं। वहीं युवक की किताब-कॉपियों की दुकान कुम्हारी में ही है।
बताया जा रहा है कि युवक शाम 8 बजे अपनी किताब कापियों के दुकान को बंद कर और मोबाइल को दुकान में ही रखकर कहीं चला गया था, जब उनके अभिभावकों ने खोजबीन की तो परसदा गेट के पास उसकी क्षत विक्षत लाश मिली। कुम्हारी थाने ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।