छत्तीसगढ़ : आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षाकर्मी… नहीं मिल पाया है तीन महीने से वेतन…

महासमुंद। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव पूणार्नंद मिश्रा ने बताया कि बसना एवं अन्य विकासखंड में कार्यरत नगरी निकाय के शिक्षक संवर्ग को 3 माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
श्री मिश्र ने बताया कि शिक्षा कर्मियों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, जेवर और बर्तन गिरवी रखकर परिवार चलाने को मजबूर हैं। शीघ्र वेतन नहीं मिला तो शिक्षाकर्मी शिक्षा सत्र की शुरुआत में स्कूल जाने की बजाय आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह साव, अरुण प्रधान, हेमन्त दास, मो. अलीम, खिरोद्र पुरोहित, विजय शंकर विशाल, गजानन भोई, सादराम अजय, उस्ताद अली, गजेंद्र नायक, शिवप्रसाद पटेल, आनन्द पटेल, कुमकुम पुरोहित, निरुपमा विशाल, उर्मिला मिश्रा, रमाकांति दास, चातुरी नंद, विजया दास वैष्णव, सहित पदाधिकारियों ने शासन से शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है।
यह भी देखें :