Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम अलर्ट: चक्रवाती तूफान अम्फान हुआ शक्तिशाली…बढ़ रहा प्रचंड रूप में आगे…मचा सकता है भारी तबाही…छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में…

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान अम्फान अब बहुत ज्यादा शक्तिशाली हो गया है। यह अपने प्रचंड रूप में आगे बढ़ रहा है। यह तूफान कल तटीय इलाकों से टकराने के बाद भारी तबाही मचा सकता है। इसे लेकर केन्द्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है।

इस प्रचंड तूफान का ज्यादा असर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। फिर भी बस्तर सहित रायपुर, दुर्ग संभाग के कुछ जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं। बस्तर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश तथा तेज हवाओं के साथ जोरदार बौछारें पड़ सकती हैं।



केन्द्रीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान अम्फान अब बहुत ज्यादा शक्तिशाली हो गया है। यह अपने प्रचंड रूप में आगे बढ़ रहा है। इस तूफान के तटीय इलाकों से टकराने के बाद भारी तबाही मच सकती है।

इसे लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल को अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान के खाड़ी से होकर पश्चिम बंगाल के दीघा के तटीय इलाकों से टकरराने के साथ ही हटिया बांग्लादेश के ओर आगे बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं।



इस तूफान के तटीय इलाकों में टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 165 किमी से लेकर 195 किमी प्रति घंटा हो सकती है। यह तूफान कल 20 मई को दीघा की ओर आगे बढ़ सकताा है। वर्तमान में यह दक्षिण-दक्षिण-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान पश्चिम बंगाल के दीर्घा, हुगली, कोलकाता, 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर को ज्यादा प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा आज तटीय ओडिशा क्षेत्र में हल्की से मध्यम स्तर पर बारिश हो सकती है।



ओडिशा के निकट गुजरते समय इसका वेग प्रचंड होगा, इसके असर से प्रदेश के दक्षिणी भाग याने बस्तर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है अथवा तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती है।

हालांकि इस प्रचंड तूफान का ज्यादा असर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। फिर भी बस्तर सहित रायपुर, दुर्ग संभाग के कुछ जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं।

Back to top button