छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: 9 हाथियों का दल मचा रहा तांडव… 22 घरों को तोड़ा… ग्रामीण सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी की शरण लेकर बचा रहे है अपनी जान…

मैनपाट: छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट से लगे गावो में इन दिनों ग्रामीणों बेहद डरे हुए हैं(elephants broke houses) , डर का कारण वहां मौजूद 9 हाथियों का दल है।(elephants broke houses)

पिछले 2 महीनो से मैनपाट वन परीक्षेत्र के कई गांव में 9 हाथियों का दल घूम घूम कर ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तक इन हाथियों के दल ने करीब 22 घरों को पूरी तरह तोड़ दिया है जिसके चलते ग्रामीण सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी की शरण लेकर अपनी जान बचाए हैं। भरी बरसात में हाथियों के दल ने वहां कई गावो में घुसकर काफी नुकसान पहुचाया हैं।

सौतेले बाप ने पति बनकर बेटी से किया कई बार बलात्कार… लड़की ने कर दी हत्या…

रात के अंधेरे में भारी नुकसान
ग्राम कनराजा और आसपास के गाँव मे सुजर ढलने के बाद अचानक इन हाथियों का आगमन होता हैं, गौतमी हाथियों के इस दल में दो शावक भी हैं, ये दल अचानक घरों को छतिग्रस्त करने लगते है।

वन विभाग भी परेशान
ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हाथियों से वन विभाग भी काफी परेशान हैं, वन विभाग की टीम भी इन हाथियों को कई बार जंगल की ओर खदेडऩे के लिए गई परंतु उन्हें सफलता नही मिली लिहाजा इसके चलते परेशानी खड़ी हो रही हैं।

अब तक इन हाथियों के दल ने करीब 22 घरों को पूरी तरह तोड़ दिया है जिसके चलते ग्रामीण सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी की शरण लेकर अपनी जान बचाए हैं। पिछले 2 महीनो से मैनपाट वन परीक्षेत्र के कई गांव में 9 हाथियों का दल घूम घूम कर ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ग्राम कनराजा और आसपास के गाँव मे सुजर ढलने के बाद अचानक इन हाथियों का आगमन होता हैं, गौतमी हाथियों के इस दल में दो शावक भी हैं, ये दल अचानक घरों को छतिग्रस्त करने लगते है। ये दल अचानक घरों को छतिग्रस्त करने लगते है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471