क्राइमछत्तीसगढ़

हिरण का सिंग बेचने युवक कर रहा था ग्राहक की तलाश…पुुलिस और वन विभाग ने घर दबोचा…

गरियाबन्द। छुरा और परसूली वन परिक्षेत्र के जंगल में काफी समय से वन्य पशुओं का अवैध शिकार कर उनके खाल को बेचे जाने का मामला सामने आता रहा है। बीती रात हिरन के सिंग बेचने के फि राक में घूम रहे आरोपी को पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

गरियाबन्द वन मंडल के छुरा वन परिक्षेत्र के रसेला बीट में बीती रात बेलडीह (रसेला) निवासी लीलाराम गोड जंगली हिरण के 6 नग सिंग को लेकर ग्राहक को बेचने के फिराक में निकला था जिसकी जानकारी मुखबिर के माध्यम से पुलिस विभाग और वन विभाग को हुई।



छुरा थाना प्रभारी के के वर्मा और वन परिक्षेत्र अधिकारी ए के भट्ट ने घेरा बंदी करने दलबल के साथ जानकारी मीले जगह में पहुंचे और अपने कर्मचारियों को बताए गए जगह में बिठा दिए जहां रसेला और बेलडीह गांव के पास आरोपी लीलाराम जब सिंग लेकर निकला तो बीच सड़क पर पुलिस और वन विभाग के जवान सिंग तस्कर को पकड़ लिया।

थाना प्रभारी छुरा के के वर्मा ने बताया कि मामले को वन विभाग को अग्रिम विभागीय कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार भट्ट ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है। संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामले को न्यायालय में आज प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

शिकारी हो गया शिकार…बछड़े का पीछा करते तेंदुआ कुएं में गिरा…मौत…

Back to top button
close