छत्तीसगढ़
महाशिवरात्रि: मुख्यमंत्री ने सपरिवार की भोरमदेव मंदिर में पूजा

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार महाशिवरात्रि के अवसर पर कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और राज्य की प्रगति और जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री की पत्नि श्रीमती वीणा सिंह, सांसद अभिषेक सिंह एवं श्रीमती ऐश्वर्या सिंह इस अवसर पर उपस्थित थीं। इस अवसर पर रामकुमार भट्ट, विजय शर्मा, जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष संतोष पटेल, रघुराज सिंह, गोपाल साहू, बोड़ला नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ. रूपनाथ मानिकपुरी, संतराम धुर्वे, दिनेश चंद्रवंशी, रूपेश जैन आदि उपस्थित थे।