ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

यहां किसानों के प्रदर्शन के चलते एक-दो नहीं पूरे 35 ट्रेनों को करना पड़ा रद्द, 20 ट्रेनें गंतव्य से पहले ही समाप्त तो 16 के मार्ग बदले….

नई दिल्ली। पंजाब में दसुआ के पास किसानों के प्रदर्शन की वजह से 35 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है और अन्य ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। किसानों ने सरकार द्वारा गन्ने का बकाया न चुकाने के विरोध में रेल की पटरियों को बाधित किया है।

रेल मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आंदोलन दोपहर सवा 12 बजे शुरू हुआ था और अब भी जारी है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि दसुआ और खुदा कुराला स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग ए-82 पर करीब 250 प्रदर्शनकारी अचानक से जमा हो गए और पटरियों पर बैठ गए।

 इससे रेल यातायात बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि इस वजह से करीब 35 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 16 का मार्ग बदला गया तथा 20 ट्रेनों को निर्धारित गंतव्य से पहले ही खत्म कर दिया गया। (एजेंसी)

यह भी देखे : आज शाम से दो दिन बंद रहेगी शराब दुकानें… 

Back to top button
close