छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

अम्बिकापुर : ABVP ने कोरोना से जंग हारे लोगों की स्मृति में किया पौधारोपण…

अम्बिकापुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विकासार्थ विद्यार्थी आयाम द्वारा 3 जून से 5 जून पौधारोपण अभियान चला रही है।

इस वर्ष अभाविप कोरोना महामारी की विकराल परिस्थिति में असमय छोड़कर जा चुके दिवगंत आत्माओं की स्मृति में यह पौधारोपण अभियान चला रही।

सरगुजा जिले में अब तक कोरोना से 235 लोगों की मृत्यु हो चुकी है अभाविप उन सभी की स्मृति में पौधारोपण करेंगी।

पी जी कॉलेज में किया पौधारोपण

अभाविप कार्यकर्ताओं ने पी. जी. कॉलेज,अम्बिकापुर में वृक्षारोपण किया एवं कोरोना महामारी से जान गवाने वाले लोगो को श्रधांजलि दी गयी।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक सूर्याकांत सिंह,जिला संगठन मंत्री मनीष पुनाचा,विभाग छात्रा प्रमुख वर्षा गुप्ता,जिला SFD प्रमुख आनंद यादव,नगर सह मंत्री अविनाश मण्डल,अंकित तिर्की,योगेश सिंह,यशराज सिंह,अंश पांडेय,मुस्कान गुप्ता व मनीषा सिन्हा उपस्थित थे।

Back to top button