वायरल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… अब लोकल या पैंसेजर की टिकटों के लिए लंबी लाइनों से मिलेगी मुक्ति, रेलवे ले आया ऐसी युक्ति….

लंबी दूरी की यात्राएं आमतौर पर रिजर्वेशन टिकटों से की जाती है। पर लोकल या पैंसजर की टिकटों के लिए लंबी लाइनों के बीच काफी दिक्कतें होती हैं। टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनों से कइयों की तो ट्रेन की छूट जाती है। लेकिन अब रेलवे इसके लिए भी पहल करने जा रही हैं। रेलवे ऐसी युक्ति लेकर आने वाली हैं, जिससे लोकल या पैंसेजर की टिकटें भी अब मोबाइल से मिल सकेंगी।

मीडिया में आ खबरों के मुताबिक, अगर ऐसा हुआ तो दीवाली के पहले ही रेल यात्रियों को ये तोहफा मिल सकता है। इससे अनारक्षित टिकट के लिए घंटों प्लेटफार्म की टिकट खिडक़ी पर खड़े रहने की मुसीबत से यात्रियों को निजात मिल सकेगी।



बताया जा रहा है कि रेलवे के यात्री अब मोबाइल एप के जरिए भी लोकल की टिकटें बुक करा सकेंगे। पहले चरण में यह सेवा पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों पर इसी महीने की 29 अक्टूबर यानी कल सोमवार से शुरू होने वाली है। इसके बाद जल्द ही इसे सभी स्टेशनों के लिए लागू कर दिया जाएगा।

मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट केवल वे यात्री ही बुक कर पाएंगे, जो रेलवे ट्रैक से कम से कम 15 मीटर दूर हों। रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में ही यह टिकट बुक की जा सकेगी।

ऐसे कर सकते हैं बुक
गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप पर मोबाइल नम्बर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉग इन करने के उपरांत उपलब्ध आर-वॉलेट को रिचार्ज करना होगा। इसमें विकल्प उपलब्ध होंगे, प्रथम पेपर लेस टिकट व द्वितीय पेपर टिकट। पेपरलेस टिकट बनने के उपरांत मोबाइल पर उपलब्ध टिकट ही यात्रा प्राधिकार माना जाएगा।



इस टिकट का मोबाइल से स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकता है और न ही किसी अन्य मोबाइल पर फारवर्ड या कॉपी किया जा सकता है। पेपरलेस टिकट बनाने पर इसे रद्द करने की सुविधा नहीं है। पेपर टिकट बुक करने के बाद शुरू करने के स्टेशन पर उपलब्ध एटीवीएम मशीन से इसका प्रिंट लिया जा सकता है। प्रिंटऑउट लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व बुकिंग आइडी का इस्तेमाल करना होगा।

App Link – Click to Download

यह भी देखें : खामोश हो गया है धोनी का बल्ला, फैन्स के साथ खुद निराश, 12 पारियों में बनाए सिर्फ 252 रन… 

Back to top button
close