चुनाव 2019वायरलस्लाइडर

लोकसभा : मतदान करने अवश्य जाएं… पर मोबाइल लेकर नहीं…जानें और क्या-क्या वोटिंग के नियम….

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग आज से शुरू हो गई है। जहां 20 राज्यों की 91 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं।

ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि मतदाता वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं।



आइए जानते हैं मोबाइल फोन के अलावा मतदाताओं को मतदान केंद्र में किन चीजों को लेकर जाने की अनुमति नहीं है।
सबसे पहले आपको बता दें, मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है. मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी को अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी।

जब तक किसी भी प्रकार की आपातकालीन या कॉल नहीं होती है पुलिस अधिकारी को मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.


WP-GROUP

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र में एक साथ तीन से चार मतदताओं की जाने की अनुमति नहीं है.
एक मतदाता मतदान केंद्र में अपने साथ किसी भी प्रकार को हथियार और लिक्विड आइटम नहीं ले जा सकता है|

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव में सात चरणों में चुनाव हो रहे है. जिसमें पहले चरण के तहत 11 अप्रैल से शुरू हो गई है. वहीं आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. जिसके बाद नतीजे 23 मई को आएंगे।

यह भी देखें : 

पूर्व ADG आरसी पटेल नहीं रहे…1979 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे…अंतिम संस्कार रायगढ़ के गृहग्राम पटेलपाली में किया जाएगा…

Back to top button
close