देश -विदेशवायरलसियासत
गाल छूने पर महामहिम को महिला पत्रकार की चिट्ठी, खेद जताया

चेन्नई। महिला पत्रकार के गाल छूने मामले को लेकर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने माफी मांग ली है। महिला पत्रकार ने राज्यपाल इस हरकत पर सोशल मीडिया पर विरोध जताया था और इसे अव्यवहारिक रवैया बताया था, जिसके बाद अब राज्यपाल से महिला को खत लिखकर माफी मांग ली है। राज्यपाल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने किसी गलत उद्देश्य से महिला पत्रकार को नहीं छुआ था। राज्यपाल की मानें तो जिस तरह बुजुर्ग एक को बच्चे को दुलार देते हैं कुछ उसी तरह पत्रकार पर अपनापन दिखाते हुए उन्होंने गाल को छुआ था. राजभवन से जारी सफाई पत्र में कहा गया कि अगर महिला पत्रकार को राज्यपाल के इस कदम से दुख पहुंचा है तो इसपर वो खेद प्रकट करते हैं और अपने किए पर माफी मांगते हैं।
यह भी देखे – इस राज्यपाल ने छूआ महिला पत्रकार का गाल तो मच गया बवाल