देश -विदेशयूथ
यूनिवर्सिटी कैंपस में वेलेंटाइन डे बैन, देखे गए तो कार्रवाई, नोटिस चस्पा

लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को वेलेंटाइन डे से पहले छात्रों को फरमान जारी किया है कि कोई भी छात्र परिसर में वेलेंटाइन डे न मनाएं। जारी आदेश में लिखा गया कि अगर कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं महाशिवरात्रि के दिन विश्वविद्यालय में छुट्टी रहेगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस आदेश पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए छात्रों ने कहा कि ये एक छोटी सोच का उदाहरण है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 14 फरवरी को घूमने वाले छात्र-छात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परिसर में नोटिस चस्पा करके प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। चेतावनी में लिखा है कि अगर वे वेलेंटाइन डे वाले दिन यूनिवर्सिटी परिसर में घूमते पाए गए तो उन पर अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी।