पत्नि को छोड़कर विदेश भागे तो लड़के के साथ रिश्तेदारों की संपत्ति होगी जब्त, सरकार ने बनाया कानून

दिल्ली। पत्नि को छोड़कर विदेश भागने वालों एनआरआई पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही एक कानून बनाने की तैयारी में है केन्द्र सरकार। जिसका मसौदा लगभग तैयार हो चुका है। भारत में अक्सर ऐेसे मामले देखने में आते हैं, जब विदेश से आया व्यक्ति शादी करता है और उसके बाद तुरंत विदेश भाग जाता है। सरकार अब जल्द ही ऐसे आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है। मिली जानकारी सरकार अब ऐसे एनआईआर के खिलाफ कानून ला रही है, जिसके मुताबिक ऐसे मामलों में पति या उसके रिश्तेदारों की संपत्ति जब्त की जाएगी। आमतौर पर सिविल मामलों में संपत्ति जब्त की जाती है, जिससे की पीडि़त को आर्थिक मदद दी जा सके। आंकड़ों पर नजर डालें तो एक जनवरी, 2015 से 30 नवंबर 2017 के बीच विदेश मंत्रालय को एनआईआर महिलाओं की 3 हजार 3 सौ 28 शिकायतें मिली है, जिसमें आमतौर पर उत्पीडऩ, दहेज की मांग, शारीरिक शोषण और पासपोर्ट जब्ती का मामला सामने आया है।