देश -विदेशवायरल
वीडियो वायरल, सिक्का उछालकर मंत्री ने की पोस्टिंग

चंडीगढ़। तकनीकी शिक्षा मंत्री, चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो दफ्तर में सिक्का उछाल कर स्थानांतरण कर रहे हैं। पीपीएससीके अंतर्गत सेलेक्ट हुए मैकेनिकल लेक्चरर्स को स्टेशन अलॉट किए जाने थे, इसके लिए पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री, चरणजीत चन्नी ने करीब 37 लेक्चरर्स को अपने चंडीगड़ कार्यालय में बुलाया था। यहाँ उन्हें अपनी मर्जी के मुताबिक खाली पड़े स्थानों पर पोस्टिंग का ऑफर दिया गया, लेकिन, बरेटा के पॉलिटेक्निकल कालेज की एक पोस्ट के लिए दो लोगों ने अपना नाम दे दिया, ऐसे में मंत्री जी ने उन्हें मेरिट के आधार पर पोस्टिंग देने की जगह टॉस करके जगह अलॉट कर दी।