(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : रेलमंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार….कहा- राज्यों पर दोष मढऩा ठीक नहीं

रायपुर। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाकर कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिये तैयार है, लेकिन मुझे दु:ख है कि कुछ राज्यों जैसे प.बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ, व झारखंड की सरकारों की ओर से इन ट्रेनों को अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे श्रमिकों को घर से दूर कष्ट सहना पड़ रहा है।
वहीं, रेलवे मंत्री के बयान पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए ट्वीट के जरिए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भूपेश बघेल ने कहा- केंद्रीय रेल मंत्रीजी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है।
अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं। राज्यों पर दोष मढऩा ठीक नहीं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर अब तक कुल 29 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है।
इन स्पेशल ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकटापन्न और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी वापसी का सिलसिला बीते 11 मई से शुरू भी हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले श्रमिकों किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.