
रायपुर। राजधानी रायपुर में गूगल पे का कर्मचारी बताकर ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। गूगल पे के माध्यम से बिजली बिल पटाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। गलती से उसने ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर दिया था। पैसा वापसी के चक्कर में उसके खाते से 50 हजार रुपये पार कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 29 अप्रैल की है। विकास नगर विनायक चौक गुढिय़ारी निवासी ने जोसेफ पीटर ने गूगल पे के माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान करते वक्त 1060 की जगह 10601 ट्रांसफर कर दिया था जिसके बाद अगले दिन बिजली विभाग जाने पर उसे सूचना मिली कि अकाउंट में पैसा जमा नहीं हुआ है तब उसने गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करते हुए मोबाइल नम्बर पर बात की जिसने कहा कि मोबाइल पर 2 मैसेज आएंगे जिसमें लिंक से एक्टिवेट करना होगा और ओटीपी नंबर डालना होगा।
जोसेफ द्वारा उक्त प्रोसेस करने के बाद उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने उसके बैंक अकाउंट का बैलेंस पूछा तब जोसेफ ने उसे 50000 रुपए खाते में जमा होने की बात कही। उसके तत्काल बाद ही 2 बार में 48523 व 1999 रुपये पीटर के बैंक खाते से कट गए।
उसके बाद जोसेफ द्वारा साइबर सेल रायपुर पहुंचकर इस मामले की सूचना दी कि गूगल पे का कर्मचारी बताकर बिजली बिल का बैलेंस राशि वापस करने का झांसा देकर उसके एसबीआई बैंक शाखा टिकरापारा से अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन ठगी की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरी ठगी को अंजाम देने वाले 4 मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।