देश -विदेशवायरलव्यापार

अगर आप भी देख रहे हैं आशियाने का सपना तो आपको जल्द मिल सकता है यह तोहफा…!

नई दिल्ली। जी हां…! अगर आप भी आशियाना  का सपना देख रहे हैं तो अब आपको अपने इस सपने को साकार करने में मोदी सरकार का यह खास तोहफा मददगार साबित हो सकता है। अब आप सोचेंगे कि आखिर मोदी सरकार का यह खास तोहफा है क्या तो आपको बता दें कि नया घर बनाना और पुराने घर की मरम्मत करवाना अब जल्द ही सस्ता होने वाला है।
खबरों के मुताबिक पेंट, सीमेंट, मार्बल, टाइल एवं वार्निश जैसे निर्माण उत्पादों और डिजिटल कैमरों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर घटाने के बारे में विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आगामी 21 जुलाई को होने वाली बैठक में इन उत्पादों को 28 फीसदी से 18 फीसदी कर की श्रेणी में लाने पर विचार किया जा सकता है। अगर इन पर फैसला होता है तो ये उत्पाद 10 फीसदी तक सस्ते हो सकते हैं। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सीमेंट, पेंट, निर्माण सामग्री और डिजिटल कैमरा उद्योग ने दरों में कटौती की मांग की है। हम राजस्व को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार कर रहे हैं। पिछले साल 15 नवंबर को हुई बैठक में 176 उत्पादों पर कर की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई थी। इसके बाद 28 फीसदी की सर्वाधिक कर की श्रेणी में केवल 50 उत्पाद बच गए हैं।


सीमेंट पर कर घटाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव
सरकार पेंट और मार्बल एवं ग्रेनाइट टाइल जैसे निर्माण उत्पादों पर दर घटाने के बारे में फैसला ले सकती है। करीब 70 फीसदी मार्बल और ग्रेनाइट का कारोबार गुजरात और राजस्थान में होता है। अनुमानों के मुताबिक सीमेंट पर कर की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने से सरकार को हर महीने 25 अरब रुपए की चपत लग सकती है। इस समय सरकार को हर महीने सीमेंट उद्योग से करीब 60 अरब रुपए का राजस्व मिलता है। वहीं डिजिटल कैमरों पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है। माना जा रहा है कि निकोन, कैनन और सोनी जैसी कंपनियों ने दरों में कटौती की मांग की है।

यहाँ भी देखे : ज्वेलरी शॉप से चुराया झुमका, पकड़े जाने के डर से निगल गई, फिर भी ऐसे हुई जांच की पकड़ आ ही गई चोरी

Back to top button
close