छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर : नाली सफाई के लिए फोन लगा लगा कर रहते वार्डवासी परेशान.. सभी वार्ड में यही दिक्कतें…

रायपुर : नगर निगम द्वारा तुंहर सरकार, तुंहर द्वार शिविर रविवार को वार्ड क्रमांक 30 शंकर नगर, न्यू शांति नगर स्थित दुर्गा मंदिर में लगाया गया। शिविर में सुबह से ही वार्डवासियों की भीड़ लग गई। निर्धारित समय से पहले ही लोग यहां पहुंच गए। आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड बनवाने वालों की भीड़ रही।

वार्डवासियों का कहना है कि न्यू शांति नगर वार्ड में कचरा उठाने और नाली की सफाई करवाने के लिए जब निगम कार्यालय फोन करो, तब कहीं जाकर महीने में एक बार सफाई होती है।

वहीं वार्डवासियों ने बताया कि रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। गटर के ढक्कन खुले हैं, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, कचरा उठाने वाली गाड़ी रोजाना नहीं आतीन्यू शांति नगर में एक भी सुलभ शौचालय नहीं है।

Back to top button