(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : ACB की कार्रवाई…रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए महिला पटवारी और लेखापाल… काम के बदले मांग रहे थे मोटी रकम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखापाल और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर सूरजपुर में स्वास्थ विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पेंशन ग्रेच्युटी की राशि दिलवाने के बदले बीएमओ ऑफिस का लेखापाल गिरवर कुशवाह रिश्वत मांग रहा था। जिसे एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरवर 3 लाख रुपए की राशि ग्रेच्युटी दिलवाने के एवज में मांग 16 हजार रुपयों की मांग कर रहा था। गिरवर के बारे में बताया जा रहा है कि इससे पहले वह अकाउंटेंड से 7 लाख रुपए की राशि दिलवाने के एवज में 19 लाख रुपए की रिश्वत ले चुका है।
4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई महिला पटवारी
इधर, खरसिया रायगढ़ में ऋण पुस्तिका दुरुस्त करवाने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते खरसिया रायगढ़ की पटवारी सुमित्रा सिदार को भी बिलासपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।