Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में मिले 3 और कोरोना संदिग्ध… रैपिड टेस्टिंग किट से पाए गए पॉजिटिव… पुष्टि के लिए AIIMS भेजे गए सैंपल…

महासमुंद. जिले में तीन लोग रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमे दो लोग पिथौरा ब्लाक से है, तथा एक बागबहरा से.
महासमुंद कलेक्टर ने बताया कि तीनो संदिग्धों के सैम्पल को एम्स भेज दिया है. ओडिशा से आए तीनों प्रवासी मजदूर रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव पाये गए हैं.