ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा ! 31% DA के साथ एरियर भी मिलेगा, बढ़ेगी इतनी सैलरी… यहां देखें कैलकुलेशन…

नई दिल्ली : दीवाली से पहले केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने पिछले हफ्ते कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) 3 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया।

केद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर 2021 के वेतन में इस अतिरिक्‍त 3 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ हाउस रेंट अलॉउंस (HRA) और एजुकेशन अलॉउंस भी मिलेगा। दूसरे शब्‍दों में कहें तो केंद्रीय कर्मचारियों को अक्‍टूबर 2021 का वेतन बढ़ा हुआ मिलेगा।

31 फीसदी DA के साथ एरियर भी मिलेगा

डीए और डीए में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू किया गया है। मतलब केंद्रीय कर्मी को 1 जुलाई से 31 फीसदी DA का पैसा मिलेगा। यानी 3 महीने के एरियर का भी पैसा उन्हें दिया जाएगा। जुलाई, अगस्त, सितंबर के महीने में 28 फीसदी की दर से पैसा मिला है। वहीं, अब अक्टूबर की सैलरी में 31 फीसदी डीए के साथ पैसा आएगा और 3 महीने के एरियर का भी भुगतान होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से 47.14 लाख कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।

कितना बढ़कर आएगा डीए?

अगर आपकी बेसिक सैलेरी 18,000 रुपये है तो आपको अभी 28 फीसदी की दर से 5,030 रुपये डीए मिल रहा है। अब इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। अब 31 फीसदी की दर पर आपको 5,580 रुपये डीए मिलेगा। दूसरे शब्‍दों में कहें तो कर्मचारियों का 18000 रुपये बेसिक वेतन होने पर 540 रुपये का इजाफा डीए में होगा। आपका बेसिक वेतन जितना ज्यादा होगा डीए भी उतना ही ज्यादा आएगा।

7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज न्यूनतम 18,000 रुपए से लेकर अधिकतम 56900 रुपए तक है। अगर जून में 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 फीसदी होगा।

31% DA पर कैलकुलेशन

– कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए

– नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/महीने

– अबतक महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपए/महीने

– कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-5040 = 540 रुपए/महीने

– एनुअल सैलरी में इजाफा 540X12= 6480 रुपए

मतलब कर्मचारियों को पिछले महीने की तुलना में अगली सैलरी में 540 रुपए जुड़कर आएंगे। सालाना आधार पर ये अंतर 6480 रुपए होगा। हाई सैलरी ब्रैकेट में ज्यादा बढ़ेगी सैलरी लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन करके देखते हैं।

31% DA पर कैलकुलेशन

– कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए

– नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/महीने

– अबतक महंगाई भत्ता (28%) 15932 रुपए/महीने

– कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-15932 = 1707 रुपए/महीने

– एनुआल सैलरी में इजाफा 1707X12= 20484 रुपए

मतलब कर्मचारियों की सैलरी में इस महीने 1707 रुपए ज्यादा आएंगे। सालाना आधार पर यह अंतर 20,484 रुपए होगा।

अब कर्मचारियों को अपने 18 महीनों के एरियर का इंतजार है जो जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर्मचारियों को कोविड काल के दौरान के दौरान नहीं दिया गया था। वास्‍तव में कोरोना आने के कारण केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते पर रोक लगा दी थी। लेकिन हर 6 महीने में इजाफा जरूर किया गया।

जनवरी 2020 में 4 फीसदी, जून 2020 3 फीसदी और जनवरी 2021 में 4 फीसदी का इजाफा हुआ। अब कर्मचारी इस एरियर की डिमांड कर रहे हैं। वैसे सरकार इसे देने के बारे में इनकार कर रही है, लेकिन संगठन ने पीएम मोदी को इस बारे में लेटर लिखा है। जिसपर कुछ ऐलान होने की संभावना है।

Back to top button