छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नान-इंटरलाकिंग के चलते कैसे रहेगी ट्रेनों की चाल

रायपुर। नागपुर रेल मंडल कार्य के अंतर्गत मुडहीपार-परमलकसा एवं राजनांदगांव रेलवे स्टेशनों में तीसरी लाइन को जोडऩे हेतु किये जा रहे नान-इंटरलाकिंग कार्य के चलते मंगलवार से 14 दिनों तक कुछ यात्री टे्रनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत मुडहीपार-परमलकसा एवं राजनांदगांव रेलवे स्टेशनों में तीसरी रेल लाइन से जोडऩे के हेतु 25 फरवरी तक अलग-अलग 14 दिनों तक ब्लॉक लेकर नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। पहला ब्लॉक मुडहीपार स्टेशन में लिया गया था, वहीं आज मंगलवार को 10.00 बजे तक दूसरा ब्लॉक, परमलकसा स्टेशन में 15 फरवरी को तथा 16 शुक्रवार को 10.00 बजे तक, तीसरा ब्लॉक राजनांदगाव स्टेशन में दिनांक 17 से 22 फवरी गुरूवार तक व चौथा ब्लॉक भी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक लिया जाएगा।
इस दौरान अधिकांश टे्रनों को नियंत्रित करके चलाई जाएगी। इसमें मुडहीपार स्टेशन में ब्लॉक से प्रभावित होने कुछ गाडियोंं में 13 फरवरी को गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया़-रायपुरए मेमु रद्द रखी गई है। इसके अलावा गंतव्य से पूर्व समाप्त होने वाली गाडिय़ों में डोंगरगढ से चलने वाली 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग में ही समाप्त किया गया है। 15 फरवरी को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68721 रायपुऱ-डोंगरगढ़ मेमु रद्द रहेगी। वहीं डोंगरगढ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ-गोंदिया मेमु रद्द रहेगी। 16 फरवरी को गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया-रायपुरए मेमु रद्द रहेगी।
वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पूर्व समाप्त किया गया है। इसके तहत 15 फरवरी को रायपुर से चलने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू को दुर्ग में ही समाप्त कर दिया जाएगा। वहं 16 फरवरी को डोंगरगढ से चलने वाली 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग में ही समाप्त कर दिया जाएगा। 23 एवं 24 फरवरी को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमु रद्द रहेगी। इसके अलावा डोंगरगढ़ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू को भी रद्द कर दिया गया है। 24 एवं 25 फरवरी को गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमु रद्द रहेगी। 17 फरवरी को दुर्ग पहुंचने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को दुर्ग में ही समाप्त कर इस गाड़ी को दिनांक 18 फरवरी को दुर्ग से ही 58112 इतवारी-टाटानगर पैंसेजर बनाकर टाटानगर के लिए रवाना किया जाएगा।

Back to top button