छत्तीसगढ़सियासत

अगस्टा हेलीकॉप्टर खरीदी में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा सत्य की जीत हुई

रायपुर। अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीदी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईटी जांच की याचिका को निरस्त किए जाने के आदेश को महत्वपूर्ण फैसला बताते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाए थे कि अगस्टा हैलीकाप्टर खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है और पूरी प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि खरीदी पारदर्शी तरीके से की गई है और राजनीतिक कारणों से इस प्रकार का याचिका लगाई गई है। कोर्ट के फैसले को महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि उस समय खरीदी के लिए जो कमेटी बनी थी उसमें वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, विमानन विभाग के सचिव थे, मुख्यमंत्री के पीएस कमेटी के सदस्य थे। इन लोगों ने इस पूरी प्रक्रिया को पूरा किया और बहुत ही पारदर्शी तरीके से किया और आज जिस प्रकार के राजनीतिक कारणों से इस उछाला जा रहा था आज देश के सबसे बड़े न्यायालय ने बहुत स्पष्ट फैसला देते हुए कहा कि इस मामले कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है और इस मामले को खारिज किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शिवरात्रि भी है और सत्य की विजय होती है। इस प्रकार के राजनीतिक मुद्दे उछाल कर बदनाम करने की आदत हमेशा रही है। आज विधानसभा में सरकार के खिलाफ कोई मुद्दे नहीं हैं, जनता की अदालत में लगातार 2003 से हमसे हारने के बाद इस मामले का सहारा लेने का काम किया गया। आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिवरात्रि में आने से स्पष्ट संदेश है कि निश्चित रूप से सत्य की विजय हुई है और सत्य कभी पराजित नहीं होगा।

Back to top button
close