देश -विदेशस्लाइडर

21वीं सदी को भारत का बनाना है, आत्मनिर्भरता है आगे की राह’- PM मोदी के संबोधन की 10 खास बातें…

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. यह रकम भारत की जीडीपी का करीब 10% हिस्सा है.

इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के अगले चरण (Lockdown 4.0) को लेकर भी ऐलान किया और साथ ही कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझते हुए पूरी दुनिया को चार महीने हो गए हैं और इससे करीब 42 लोग संक्रमित (Infected) हुए हैं और 2.75 लाख से ज्यादा लोगों की दुखद मौत हुई है.

उन्होंने सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान न सिर्फ पीएम मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस की त्रासदी (Coronavirus Crisis) को एक अवसर में बदलने पर बल दिया बल्कि आत्मनिर्भरता को इसका मूलमंत्र भी बताया.

पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 प्रमुख बातें-

1. इस दौरान पीएम मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा की. जो भारत की कुल जीडीपी का 10% के आसपास है. पीएम ने कहा इससे भारतीय उद्योगों को संबल मिलेगा. आत्मनिर्भर भारत अभलैंड, लेबर लिक्विडिटी और लॉ सभी पर इसमें बल दिया गया है. पीएम ने कहा कुटीर उद्योग, व्यापार और MSME के लिए यह पैकेज हो जो हमारी आर्थिक व्यवस्था का आधार हैं.

2. पीएम मोदी ने जानकारी दी कि कल से आने वाले कुछ दिनों में वित्तमंत्री इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगीं.

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उसे पांच पिलर पर खड़ा करना होगा. आत्मनिर्भर भारत की ये भव्‍य इमारत पांच पिलर पर खड़ी होगी. पीएम मोदी ने आगे इन 5 पिलर के बारे में बताते हुए कहा, ‘पहला पिलर है इकोनॉमी,  दूसरा पिलर है इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा पिलर है सिस्टम- जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं बल्कि 21वीं शताब्दी की टेक्नोलॉजी आधारित हो. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए  चौथा पिलर है डेमोग्राफी. हमारी बड़ी जनसंख्या हमारी ताकत है. पांचवां पिलर है डिमांड. हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड-सप्लाई की तो ताकत है’.

4. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 अगल रंगरूप वाला होगा. 18 मई से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी. हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे.

5. PM मोदी ने कहा, “कोरोना ने हमें लोकल मार्केट चेन का महत्व भी समझा दिया है. लोकल केवल जरूरत नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है. लोकल को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना ही होगा. आपको जो ग्लोबल ब्रांड्स दिखते हैं, वो भी कभी लोकल थे लेकिन जब वहां के लोगों ने उन्हें अपनाया और उन्हें स्वीकारा तो वे लोकल से ग्लोबल बन गए. ऐसे में आज से हर भारतवासी को ‘लोकल के लिए वोकल’ बनना है. आज से हर भारतवासी को न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं बल्कि उनपर गर्व भी करना है.”

6. पीएम मोदी ने कहा कि इन परिस्थितियों में हमारे गरीब भाईयों बहनों की संघर्ष शक्ति और उनकी सहनशक्ति का भी अनुभव किया गया है. उन्होंने रेहड़ी लगाने वालों, घर में काम करने वाले लोगों, दैनिक मजदूरों आदि का उदाहरण दिया. उन्होंने ऐलान किया कि उनके इस परिश्रम के लिए गरीब, श्रमिक, प्रवासियों, मछुआरों को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक पैकेज में कई कदमों का ऐलान किया जाएगा.

7. पीएम मोदी ने कहा कि यह आपदा भारत के लिए एक संकेत, एक संदेश और एक अवसर लेकर आई है. इससे पहले भारत में एक पीपीई किट नहीं बनती थी और N95 मास्क का नाममात्र उत्पादन होता था लेकिन आज भारत में 2-2 लाख पीपीई किट और एन95 मास्क का उत्पादन हो रहा है.

8. कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिक बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा लेकिन हम अपनी जिंदगी को इस तक ही नहीं सिमटने देंगे. उन्होंने कहा कि हम मास्क पहनेंगे और दो गज दूरी का पालन करेंगे लेकिन लक्ष्यों को प्रभावित नहीं होने देंगे.

9. PM मोदी ने कहा, “आपने अनुभव किया है कि बीते 6 सालों में जो रिफॉर्म हुए उससे भारत की अर्थव्यवस्था अधिक सक्षम और अधिक समर्थ नजर आई है. वरना कौन सोच सकता था कि भारत सरकार जो पैसे भेजेगी वो पूरी तरह से गरीब की जेब तक पहुंच पाएगा.”

10. उन्होंने इस दौरान कहा कि 21वीं सदी भारत की हो इसका एक ही रास्ता है कि भारत आत्म निर्भर हो. पीएम मोदी ने कहा कि जो हमारे बस में है, जो हमारे नियंत्रण में है, वही सुख है. आत्म निर्भरता हमें सुखी करने के साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी का भारत का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर बनाने से ही पूरा होगा.

Back to top button