छत्तीसगढ़सियासत

राज्य सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन… सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूर्व विधायक जायसवाल ने किया अपने घर के दरवाजे पर प्रदर्शन…

मनेन्द्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में आज 12 मई को प्रदेश सरकार की वादाख़िलाफ़ी और और कोरोना संकट के प्रति गंभीर लापरवाही को लेकर दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक कांग्रेस सरकार द्वारा वायदे पूरे नहीं करने के खिलाफ अपने घर के द्वार अथवा बाहर चबूतरों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडे और बैनरों के साथ सामुदायिक दूरी का पालन भी किया।

इस दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और अन्य भाजपाईयों ने हाथों में तख्ती लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक जायसवाल का कहना है कि सभी किसानों की पूरी कर्ज माफी, शराबबंदी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों के मानदेय में बढ़ोत्तरी आदि वादे गंगाजल हाथ में लेकर किए गए थे।

 

इन्हें पूरा करने के बजाय भूपेश सरकार के नेतागण पैसों की लालच में कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थिति में सभी नियम कायदों को धता बता आमजन के जीवन को ही खतरे में डालने से नहीं डर रही है। शराब दुकानों को खोलकर सामुदायिक दूरी को ही नष्ट कर कोरोना संक्रमण को आमंत्रित करने का कार्य कर रही है।

Back to top button