छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों का अस्थाई कैम्प ध्वस्त…भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद…

कोण्डागांव। जिला बल, डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कल नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया। कैंप से बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। हालांकि सुरक्षाबलों को देखकर नक्सली भागने में सफल हो गए।

जिला बल, डीआरजी, बीएसएफ की संयुक्त टीम ईरागांव एवं आमाबेडा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम दर्रोखलारी, तुसकाल, मानकोट, धौंसा के दुर्गम पहाड़ी जंगल में गस्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।



सर्चिंग के दौरान ग्राम दर्रोखलारी के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के गुप्त हाइड आउट एवं डंप का पता चला जिसमें उक्त स्थान पर छोटा पानी का ड्रम, टेंट, मच्छरदानी, बिजली स्वीच, सोल्डर, नक्सली दस्तावेज, कुकर, एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है।

जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि उक्त स्थान नक्सलियों का अस्थाई कैंप था। बारिश के पहले नक्सलियों के इस अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर सुरक्षा बलो ने नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है।

कोण्डागांव एसपी बालाजी राव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्थाई कैंप में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी, सुरक्षाबलों को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए।

Back to top button
close