छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: दुकानों के शटर खुलते ही लौटी शहर की रौनक…सड़कों पर फिर बढ़ी चहल-पहल…कपड़े और जूते-चप्पल की दुकानों में उमड़ी भीड़…

रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर से चहल-पहल बढ़ गई है। दो दिनों के विशेष लॉकडाउन के बाद सोमवार को दुकानों के शटर खुलते ही शहर में फिर से रौनक लौट आई। सुबह विभिन्न व्यापारिक संस्थानों के शटर खुले तो ग्राहक भी खरीददारी के लिए उमड़ पड़े।

कल देर शाम एक आदेश जारी कर लॉकडाउन में और ज्यादा छूट दी गई है। इसके तहत अब तक बंद रहने वाले व्यापारिक संस्थानों को भी खोले जाने का निर्देश दे दिया गया है।

इसके तहत कपड़ा दुकान, रेडिमेड होजियरी, जूता-चप्पल की दुकानें, मिठाई की दुकानें, हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक एंड इलेक्ट्रिकल्स जैसी दुकानें भी शामिल है। आज सुबह जैसे ही शहर में महीनों से बंद रहने वाली दुकानों के शटर खुले तो आमजनों के चेहरों पर भी संतोष स्पष्ट नजर आई।



कपड़ों की दुकान, जूते-चप्पल की दुकान खुल जाने से इन दुकानों में भी आज अच्छी ग्राहकी हो रही है। इसके अलावा घर और मरम्मत के लिए हार्डवेयर की दुकानों को भी खोल दिया गया है। इससे शासकीय कार्यालयों के साथ ही निजी सेक्टरों में भी ठप्प पड़े काम शुरू हो गए हैं।

निर्माणाधीन मकान व भवन मालिकों को भी इससे काफी राहत मिली है। इसके अलावा पूर्व में जिन दुकानों को खुलने की छूट दी गई है, उनके खुलने और बंद होने का समय भी निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं जैसे अस्पताल, क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, मेडिकल स्टोर्स आदि को इस कड़ाई से पूरी तरह से छूट दिया गया है।



शहर के बाजारों में स्थित व्यापारिक संस्थानों के शटर खुल जाने, अधिकतर निजी कार्यालयों के खुल जाने से आज शहर में फिर से पुरानी रौनक लौट आई है। लेकिन जिला प्रशासन ने इस छूट के साथ ही बंदिशें भी लागू की हैं, सभी तरह की संस्थानें जिन्हें खुलने की अनुमति मिली है वे अपने तय समय पर खुलेगी और बंद होगी।

Back to top button