देश -विदेश

कोचिन शिपयार्ड में धमाका, 4 की मौत, 11 घायल

कोच्चि। केरल के कोचिन शिपयार्ड में एक धमाके में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस धमाके में 11 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल दमकल की गाडिय़ां मौके पर भेज दी गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक मंगलवार को अचानक शिपयार्ड में धमाके की तेज आवाज सुनी गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं करीब 11 लोग घायल हुए हैं। शिपयार्ड में धमाके की सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ों को फौरन वहां रवाना कर दिया गया है। धमाके की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

Back to top button
close