Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन के बाद भी यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने पर संशय की स्थिति… अटकलों का बाजार गर्म…

रायपुर। देश में जारी लॉकडाउन के बीच यात्री रेल सेवाओं के शुरू होने पर भी एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। यात्री टे्रन सेवाओं के लॉकडाउन-3 के समाप्त होने के बाद 18 मई से प्रारंभ होने का कयास लगाया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड से ऐसा कोई निर्देश अथवा आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।



पूर्व में भी देश में जब पहली बार लॉकडाउन लगा तो यह कयास लगाया जा रहा था कि 15 अपै्रल अथवा 17 अपै्रल से यात्री टे्रन सेवा शुरू हो जाएगी।

लेकिन देश की स्थिति का आंकलन करने के बाद केन्द्र सरकार ने यात्री टे्रन सेवाओं को अनिश्चित समय के लिए बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया था। वर्तमान में देश के अंदर लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है।



दूसरे चरण की समाप्ति के पूर्व भी यही अटकलें थी कि 4 मई से यात्री टे्रन प्रारंभ हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने भी सभी लोको पॉयलट, गार्ड्स और रेलवे के परिचालन विभाग को अलर्ट कर ड्यूटी के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था।

लेकिन लॉकडाडन के दूसरे चरण के समाप्त होने के पूर्व ही लॉकडाउन-3 लागू हो गया। वर्तमान में लॉकडाउन अब 17 मई को समाप्त होगा। ऐसे में एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि 18 मई से टे्रन सेवा पटरी पर लौट आएगी।



इस संबंध में रेलवे सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन समाप्त होने में अभी एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। रेलवे बोर्ड अथवा जोन स्तर पर ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है कि 18 मई से यात्री टे्रन सेवा पुन: शुरू होगी।

आमजनों के बीच चल रही चर्चा केवल बेबुनियाद है, रेलवे बोर्ड अथवा जोन से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Back to top button
close