
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब मंगलवार को दो युवतियां मंदिर में आईं और हिंदू रीति रिवाज से आपस में शादी रचाई।
उनकी शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो लोग चौंक गए।दरअसल, रोहनिया थाना के मोहनसराय में स्थित धांगड़ बीर बाबा मंदिर के पीछे शिव मंदिर में कल दो युवतियां अचानक आईं और एकदूसरे को सिंदूर, माला और मंगलसूत्र पहनाकर एक दूजे की हो गईं. युवतियों को शादी करता देख स्थानीय लोग हक्के बक्के रह गए. दो युवतियों का एक दूसरे से शादी करने का यह वाराणसी में पहला मामला बताया जा रहा है।
पुजारी सुड्डू की मानें तो दोनों युवतियां काफी परेशान थीं और उन्होंने बताया कि उन्हें युवकों पर भरोसा नहीं है. इस वजह से वह ऐसा कदम उठा रही हैं।
यह भी देखें :
https://chat.whatsapp.com/K77VE3t3HfPF66mB8FfTU0