ट्रेंडिंगवायरल

लडक़ों पर भरोसा नहीं था…इसलिए मौसेरी बहनों ने उठाया ये कदम कि हक्के-बक्के रह गए लोग…सोशल मीडिया पर वायरल होते ही…

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब मंगलवार को दो युवतियां मंदिर में आईं और हिंदू रीति रिवाज से आपस में शादी रचाई।



उनकी शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो लोग चौंक गए।दरअसल, रोहनिया थाना के मोहनसराय में स्थित धांगड़ बीर बाबा मंदिर के पीछे शिव मंदिर में कल दो युवतियां अचानक आईं और एकदूसरे को सिंदूर, माला और मंगलसूत्र पहनाकर एक दूजे की हो गईं. युवतियों को शादी करता देख स्थानीय लोग हक्के बक्के रह गए. दो युवतियों का एक दूसरे से शादी करने का यह वाराणसी में पहला मामला बताया जा रहा है।


WP-GROUP

पुजारी सुड्डू की मानें तो दोनों युवतियां काफी परेशान थीं और उन्होंने बताया कि उन्हें युवकों पर भरोसा नहीं है. इस वजह से वह ऐसा कदम उठा रही हैं।

यह भी देखें : 

https://chat.whatsapp.com/K77VE3t3HfPF66mB8FfTU0

Back to top button
close